
Maharajganj News :- शिक्षकों की हुंकार जिले में 15 सूत्रीय मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन, सरकार को चेतावनी
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने अपनी 15 सूत्रीय मांगों को लेकर ऐतिहासिक प्रदर्शन किया। हजारों शिक्षकों ने जिलाध्यक्ष केशव मणि त्रिपाठी की अगुवाई में बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का घेराव कर जोरदार नारेबाजी की और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सदर एसडीएम रमेश कुमार को सौंपा। धरने में शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाली, पदोन्नति, चयन वेतनमान, विद्यालय समय में संशोधन, स्थानांतरण नीति, मानव संपदा पोर्टल का अद्यतन और दिव्यांग भत्ता जैसे मुद्दों को लेकर सरकार की उदासीनता पर तीखा रोष जताया। जिलामंत्री सत्येंद्र मिश्र ने कहा कि शिक्षकों की अनदेखी अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिलाध्यक्ष त्रिपाठी ने चेताया कि यदि मांगे नहीं मानी गईं, तो लखनऊ में वृहद आंदोलन होगा। वरिष्ठ उपाध्यक्ष बैजनाथ सिंह और अन्य वक्ताओं ने कहा कि सरकार शिक्षकों की समस्याओं को नजरअंदाज कर रही है, लेकिन अब संघर्ष निर्णायक होगा। धरने में ब्लॉक अध्यक्षों समेत जिलेभर के शिक्षक भारी संख्या में मौजूद रहे, जिससे प्रशासन भी सतर्क नजर आया। शिक्षक संघ ने स्पष्ट संदेश दिया – अब सिर्फ वादा नहीं, समाधान चाहिए।
यह भी पढ़ें : Maharajganj News :- छितौना में बिना मान्यता संचालित निजी स्कूल पर गिरी गाज, खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कराई तालाबंदी